Monday, June 29, 2009

भाजपा विधायक निलंबित

सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेने से नाराज विपक्षी भाजपा सदस्यों को विधानसभा में हंगामा किए जाने के कारण एक दिन के निलम्बन का दण्ड भोगना पड़ा। बैठक में कांग्रेस और बसपा विधायकोंके साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जबकि भाजपा सदस्यों ने बैठक में भाग नहीं लिया।साथ नहीं चाहती सरकार-विपक्षमुख्यमंत्री दीक्षित ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार का समर्थन नहीं करने को लेकर विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे केवल सरकार की आलोचना करना जानते हैं। वे कोई समाधान नहीं चाहते। जबकि विपक्ष का कहना था कि उन्हें बैठक का बुलावा नहीं भेजा गया था। उनका आरोप था कि असल में सरकार विपक्ष को साथ लेकर नहीं चलना चाहती। भाजपा ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि वह विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) में कृषि सब्सिडी में कटौती के मुद्दे पर अपने पुराने रूख पर कायम रहे और अमरीकी दबाव के आगे कतई न झुके। उसने आगाह किया है कि इस बार अमरीका समेत तमाम विकसित देश कृषि सब्सिडी के अलावा जलवायु परिवर्तन की स्थिति, फिसाइल मेटिरियल कटऑफ ट्रीटी और सीटीबीटी के संबंध में भारत को अपना रवैया बदलने के लिए भारी दबाव डालेंगे।

No comments: