मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले साल जनवरी-फरवरी में राष्ट्रमण्डल खेलों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर दिल्ली सरकार, केन्द्र, कार्यकारी एजेंसियां और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन की मदद से बडे सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। जिसमें सभी सम्बंधित मसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद उसे त्वरित अंजाम देने के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश और देशवासियों के लिए अतिथि देवो भव की संकल्पना को चरितार्थ करने का यह स्वर्णिम अवसर है जब राष्ट्रमण्डल खेल के लिए यहां आने वाले सैकडों देश के खिलाडी व विशिष्ठ जनों को सर्वोत्तम आतिथ्य उपलब्ध कराया जाएगा।सफाई सबकी जिम्मेदारीमुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर की सभी नागरिक एजेन्सियों से खेलों के पूर्व पूरी दिल्ली के कायाकल्प के लिए युद्धस्तर पर कार्य सम्पन्न करने में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने दिल्ली को साफ-सुथरा रखने में स्थानीय लोगों में साफ-सफाई की आदतें विकसित करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि खेलों के आयोजन के दौरान दिल्ली सरकार स्कूली छात्रों की मदद लेगी।डीटीसी-सीआईआई का करारसम्मेलन में बताया गया कि राजधानी की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली परिवहन निगम की बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए डीटीसी का सीआईआई से जल्द करार होगा। इसके अलावा सीआईआई दिल्ली जलबोर्ड को सीवरेज प्रणाली व दूसरी स्थानीय जिम्मेदारियों के सफलतापूर्वक निर्वहन में मदद करेगी।
No comments:
Post a Comment