भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने पार्टी में चल रही गतिविघियों व खींचतान को सिरे से खारिज करते हुए गुरूवार को कहा कि पार्टी में कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में 20 जून को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंह के पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देने पर चर्चा होगी। इसके अलावा अगस्त में आयोजित होने वाली बे्रन स्ट्रोमिंग सेशन में हालिया सम्पन्न चुनावों पर बातचीत होगी। इसमें पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों में निश्चित रूप से चुनावों में मिली हार से निराशा है, लेकिन हमने अपनी सहनशक्ति नहीं छोडी है। पार्टी आगे अपनी गलतियों को सुधारेगी। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने किसी भी सदस्य पर धोखा देना का आरोप नहीं लगाया है।
No comments:
Post a Comment