Monday, June 29, 2009

बुतों पर करोड़ों का खर्चा शर्मनाक : चिदंबरम

केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा अपने बुतों पर करोड़ों रुपये का खर्च शर्मनाक है। उन्होंने पूछा- माया हाथी और अपने बुत स्थापित कराने में एक हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं, क्या इससे शर्मनाक कुछ हो सकता है? अपने शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद व्यक्त करने के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए रविवार रात गृहमंत्री ने कहा- प्रदेश में बुत किस इस्तेमाल के हैं। एक हजार करोड़ रुपयों से हजारों लोगों की गरीबी मिटाने मूलभूत सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सकती थी।
यह उल्लेख करते हुए कि देश के लोगों ने जाति की राजनीति को खारिज कर दिया है। चिदंबरम ने कहा कि यह बिहार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मामले में भी सच है। 20 साल से चला आ रहा जातिगत प्रभाव खत्म हो गया है। उन्होंने कहा- जातिवाद की राजनीति कर रहे मुलायम सिंह जैसे लोगों को खारिज कर दिया गया। वहां लोगों ने जाति से हटकर सोचा और कांग्रेस को चुना जो जाति की राजनीति से ऊपर है और लोगों के लिए काम करती है।

No comments: