आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ सीबीआई शीघ्र ही चार्ज शीट दाखिल करेगी। सीबीआई ने इस सिलसिले में ज्यादातर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। सीबीआई को इस मामले में शुरूआत में ही काफी दस्तावेज मिले थे, जो आय से अघिक सम्पत्ति का आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त हैं। एजेन्सी ने जांच में पाया है कि आयकर विभाग में 05-06, 06-07 में मायावती द्वारा घोषित आय और वास्तविक आय में अन्तर रहा है। वष्ाü 2005 में मायावती ने अपनी आय 1.59 करोड़ घोषित की थी जबकि आयकर विभाग को उनकी आय 4.34 करोड़ मिली है। यही हाल 06-07 का रहा। मायावती ने इस अवधि में 2.45 करोड़ रूपए पर आयकर अदा किया जबकि उस समय उनकी वास्तविक आय 22 करोड़ रूपए थी।
No comments:
Post a Comment