माकपा ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में जनता द्वारा चुनी गई वाम मोर्चा सरकार को अस्थिर करने के लिए माओवादियों के साथ नापाक गठजोड़ किया है। माकपा नेता वृन्दा करात ने लालगढ़ हिंसा के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि तृणमूल पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में माओवादियों के साथ मिलकर आतंक फैलाकर गरीब समर्थक वाम सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल प्रमुख परदे के पीछे से इन हिंसक घटनाओं का नेतृत्व कर रही हैं। वृन्दा ने कहा कि माओवादी और तृणमूल कार्यकर्ता माकपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं और राज्य में कानून व्यवस्था बाधित करने की साजिश कर रहे हैं। माकपा पोलितब्यूरो सदस्य ने कहा कि अब तक नृशंस हमलों में 53 कामरेड मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह वाम दलों को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश है।
No comments:
Post a Comment