Friday, June 12, 2009

उड़नखटोले में उड़ेंगी माया मेमसाब

इंडियन एयरफोर्स वन में उड़ान भरना शायद उनका सपना है, लेकिन अभी दिल्ली की गद्दी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से थोड़ी दूर लगती है तो फिलहाल इस तेज तर्रार दलित नेता को ब्रैंड न्यू हॉकर 900 एक्सपी जेट प्लेन से काम चलाना पड़ेगा। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री इंडियन एयरफोर्स वन नाम के सुपरस्पेशलिटी प्लेन में सफर करते हैं। 76 करोड़ रुपये कीमत वाले इस जेट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फिलहाल आखिरी शक्ल दी जा रही है और जल्द ही इसे यूपी सरकार को सौंप दिया जाएगा। इस जेट को बनाने वाली कंपनी है अमेरिका की हॉकर बीचक्राफ्ट। बीचक्राफ्ट जितने भी जेट बनाती है उनमें सिर्फ हॉकर 4000 ही ऐसा जेट है जो पर्फार्मेंस और पैसे में हॉकर 900 एक्सपी से आगे है। यह विमान बिना रुके 5, 240 किलोमीटर की सैर कर सकता है। जिसका मतलब यह हुआ कि यह विमान काहिरा, मॉस्को, शंघाई और हांगकांग की यात्रा बिना रुके कर सकता है। हॉकर 4000 बिना रुके 6, 075 किलोमीटर का सफर करता है। ऐसे में यह विमान बिना रुके टोक्यो और बुडापेस्ट की सैर कर सकता है। इस विमान के यूपी को सौंपे जाने के साथ ही यह सूबा दूसरे अगड़े राज्यों और बड़े औद्योगिक घरानों की श्रेणी में आ जाएगा जहां हॉकर्स, बंबार्डियर, फाल्कंस और सेसनस जैसे विमान बेड़े में मौजूद हैं।

No comments: