कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय कपडा मंत्री शंकरसिंह वाघेला ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर चेतावनी दी है, "अब तुम अपने विधायकों को संभाल लेना।" वाघेला ने खजुराहो कांड दोहराने की चेतावनी भी दी है।वाघेला शनिवार को खेडा जिले के फागवेल स्थित भाथीजी मंदिर के नवनिर्माण के लिए आयोजित यज्ञ में नारियल चढाने के बाद विशाल सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। नारियल के चढावे के साथ ही वाघेला ने मोदी के खिलाफ बिगुल बजा दिया। उन्होंने घोषणा की कि अब वे हाथ पे हाथ धरे नहीं बैठे रहेंगे। वे गुजरात की राजनीति में सक्रिय होंगे। सात से ज्यादा विधायक सम्पर्क मेंहाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में वाघेला पंचमहाल सीट से हार गए थे। उन्होंने उनकी हार के लिए भाजपा खासकर मोदी की साजिश को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब वे गुजरात की राजनीति में फिर सक्रिय होने जा रहे हैं। चुनाव में हार का यह मतलब नहीं है कि वे चुपचाप बैठ जाएंगे। वाघेला ने दावा किया कि भाजपा के 7 से अधिक विधायक उनके सम्पर्क में हैं। ऎसे में मोदी का नाम लिए बगैर उन्हें सावधान करते हुए वाघेला ने भाजपा विधायकों को संभाल के रखने और खजुराहो कांड दोहराने की चेतावनी भी दी।कानून-व्यवस्था चौपटमोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले वाघेला ने राज्य सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि गुजरात में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है। मां-बहनें सुरक्षित नहीं हैं। सूरत-राजकोट में गैंगरेप की घटनाएं इसका प्रमाण हैं। उन्होंने गत चुनाव में भाजपा की ओर से लालकृष्ण आडवाणी को वेटिंग इन पीएम घोषित किए जाने पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद रेलवे की कोई सीट नहीं है।
No comments:
Post a Comment