लोकसभा चुनाव में भले ही सत्तारूढ बहुजन समाज पार्टी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन विपक्षी विधायकों के तोडने का सिलसिला जारी है। अब समाजवादी पार्टी के एक और विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू ने बसपा का दामन थाम लिया है। सोनू सुल्तानपुर जनपद की इसौली विधानसभा सीट से चुने गये थे। चन्द्रभद्र सिंह ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी में बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर आए हैं। चन्द्रभद्र सिंह की पृष्ठभूमि आपराघिक रही है। वे वष्ाü 2006 में हुए सन्त ज्ञानेश्वर हत्याकाण्ड में अभियुक्त हैं। सिंह से पहले भी सपा के कई विधायक बसपा में शामिल हुए हैं इनमें व्यापारी नेता और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल, गौरीशंकर तथा सांसद बनवारीलाल कंछल, जयप्रकाश बुधौलिया आदि शामिल
No comments:
Post a Comment