Monday, June 15, 2009

गांव की डगर पर भी लगेगा कर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव पर यदि अमल हुआ तो प्रदेश की ग्रामीण सडकों पर भी टोल टैक्स की वसूली होने लगेगी। यह कर भारी वाहनों पर लगेगा।ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने सोमवार को स्वीकार किया कि प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण सडकें ऎसी हैं जहां से भारी वाहनों की ज्यादा आवाजाही है। भार्गव ने कहा कि ग्रामीण सडकों की क्षमता व गुणवत्ता ऎसी नहीं होती कि वे लम्बे समय तक वजनी वाहनों को झेल सकें। इनके रख-रखाव के उद्देश्य से विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। भारी वाहनों के गुजरने की वजह इन मार्गो पर खदानें अधिक होना है।अलग हो बजटभार्गव के मुताबिक भारी वाहनों के ज्यादा आवागमन वाले मार्ग बेहतर गुणवत्ता वाले बनाने के लिए अलग से बजट प्रावधान के बाबत केन्द्र को भी प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा रखरखाव के लिए भी अलग से राशि मांगी गई है। फिलहाल राज्य सरकार ने इनके रखरखाव के लिए बजट देने पर सहमति जताई है।नए टैक्स की तैयारीभोपाल। खराब माली हालत के मद्देनजर प्रदेश में नए कर लगाने की तैयारी की जा रही है। सुशासन और संसाधन विकास दल ने राजस्व बढाने के लिए कई सिफारिशें की हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सिफारिशों की समीक्षा की। इनमें से अधिकांश उन्हें पसंद आई।

No comments: