Monday, June 29, 2009

पानी बहाया तो लगेगा जुर्माना-शीला

राजधानी में पानी के गंभीर संकट के लिए खराब प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बर्बादी करने वालों पर जुर्माना लगाने का ऎलान किया है। इस बीच मानसून ने दिल्ली से बिल्कुल सटे इलाकों में दस्तक देकर दिल्लीवासियों, स्थानीय प्रशासन और सरकार में राहत की उम्मीद जगा दी है।सोमवार को दिल्ली के जल संकट के लिए सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पानी की कोई कमी नहीं है लेकिन वितरण और प्रबंधन की समस्या के कारण परेशानी हो रही है। उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों को पानी की बर्बादी पर निगरानी रखने की ताकीद की।सक्रियता बढ़ाएं अधिकारीमुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के रिसाव को रोका जाए और पाइपलाइन की मरम्मत समेत देखभाल के अन्य कार्यो में सक्रियता बढ़ाई जाए। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जल संबंधी परियोजनाओं के लिए धन की कमी नहीं रहेगी। इसके साथ उन्होंने वित्त मंत्री एके वालिया से जल संयंत्रों के लिए जल्द से जल्द कोष जारी करने के लिए कहा।

No comments: