मानसून में विलम्ब और इस बार बारिश कम होने के अंदेशे के बीच केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने रविवार को कहा कि मानसून में देरी के बावजूद देश में सूखे जैसी स्थिति नहीं है।पवार ने एक समाचार चैनल से कहा कि मानसून में देरी से होने वाले नुकसान को जुलाई और अगस्त में होने वाली बारिश से पूरा कर लिया जाएगा। कीमतों में उछाल की खबरों को नकारते हुए कृषि मंत्री का कहना था कि पिछले साल की तुलना में इस साल सरकार ने खाद्यान की ज्यादा खरीद की है। उन्होंने दावा किया कि सूखे के हालात बनने पर उनसे निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है।
No comments:
Post a Comment