Friday, June 26, 2009

पूर्व मुख्यमंत्री माथुर को कांग्रेस ने दी श्रृध्दांजलि

असम के राज्यपाल शिवचरण माथुर के निधन पर उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिए उनकी सेवा को सदैव याद किया जाएगा। उधर माथुर के निधन की खबर सुनते ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फोर्टिज अस्पताल पहुंची, उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी माथुर के परिजनों से मिली तथा उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगाई भी साथ थे। उपराष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में माथुर के ईमानदार व्यक्तित्व का उल्लेख किया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उन्होंने गरीबों, दलितों के उत्थान का जो काम किया है उस नीति पर चलते हुए यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष जय नारायण खंडेलवाल, टी.के. जैन, के.बी. लाल एवं राजस्थान रत्नाकर के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने भी माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजस्थान के पूर्व मंत्री माधोसिंह दीवान ने भी फोर्टिस अस्पताल पहुंच पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता शिवचरण माथुर के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी राजसमन्द की ओर से श्रृध्दांजलि सभा आयोजित की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने माथुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपूर्ण क्षति बताया। भाटी ने कहा कि माथुर पार्टी के प्रति वफादार एवं कुशल प्रशासक भी रहे। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित श्रध्दांजलि सभा में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, जिला महामंत्री गोकुल अहीर, ब्लॉक कांग्रेस रेलमगरा के उपाध्यक्ष शक्तिसिंह, पीपली आचार्यान इकाई अध्यक्ष मगनीराम कुमावत, रेलमगरा युवक कांग्रेंस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, भंवरलाल देसान्तरी, ओम प्रकाश अग्रवाल, ललित पालीवाल, रमेश कुमावत, रतनलाल माली, प्रभुलाल कुमावत, ओबीसी प्रकोष्ठ रेलमगरा अध्यक्ष उदयलाल अहीर सहित सैकडाें कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार जनाें को दुख सहन करन की कामना की।
युवक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रमोद पालीवाल ने भी शिवचरण माथुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

No comments: