Thursday, June 18, 2009

राष्ट्रमण्डल खेलों को लेकर शीला बेचैन

वर्ष 2010 में होने वाले राष्ट्रमण्डल खेलों की तैयारियों को लेकर रात-रात भर नींद नहीं आती है। हर समय ध्यान उसी पर लगा रहता है। लक्ष्य बडा है और समय कम। लेकिन पूरा तो करना ही है।मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गुरूवार को यहां दिल्ली: एक विश्वस्तरीय शहर बनने की ओर नामक विषय पर आयोजित सम्मेलन की सम्बोधित कर रही थी। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की पहल पर आायोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री का पूरा वक्तव्य राष्ट्रमण्डल खेलों की तैयारियों पर केन्द्रित रहा। उन्होंने राष्ट्रमण्डल खेलों की विभिन्न परियोजनाओं में देरी के लिए साफ तौर पर राजधानी की बहुनिकाय व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए गम्भीरतापूर्ण प्रयास किए जाने की जरूरत है।

No comments: