Monday, June 15, 2009

भारत शक्तिशाली बने तभी रूकेगी दखलंदाजी-संघ

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन मधुकर राव भागवत ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान और अमरीका जैसे देशों की दखलन्दाजी रोकने के लिए भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाना होगा। शक्ति भी ऎसी हो जिसे दुनिया का कोई मुल्क जीत न सके।सरस्वती विद्या मंदिर में स्वयं सेवकों के चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भागवत ने कहा कि दुनिया में डंडे के बिना कोई नहीं मानता। पाकिस्तान, भारत में लगातार दखलंदाजी कर रहा है। उससे निपटने के लिए जब-जब सोचा जाता है तो अमरीका हमें संयम से रहने की सीख देने लगता है, जबकि अमरीका ने दो-दो देशों को उजाड दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया की ऎसी ही रीति है। इसलिए हमें पहले शक्तिशाली बनना होगा।

No comments: