Tuesday, June 16, 2009

सरकार की घेराबंदी

दिल्ली प्रदेश भाजपा की ओर से मंगलवार को दिल्ली विधानसभा पर राजधानी में पानी-बिजली के गंभीर संकट के लिए दिल्ली सरकार की नाकामी के प्रति रोष प्रकट करने को लेकर धरने का आयोजन किया गया। धरने का नेतृत्व भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश कोहली ने किया। धरने में भाजपा के विधायकों, निगम पार्षदों, जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश कोहली ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दस वर्षो से लगातार शासन में बने रहने पर भी वह दिल्लीवासियों को पानी और बिजली की संतोषजनक आपूर्ति नहीं कर पा रही है। दिल्ली के 60 प्रतिशत से ज्यादा इलाके पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। गर्मी अपने शिखर पर है और दिल्लीवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। भाजपा ने मांग की है कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार मिलकर पानी की समस्या का स्थाई हल निकालें। धरने को संबोघित करते हुए प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने दिल्ली में बिजली की आपूर्ति के संकट पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजधानी में बिजली उत्पादन की स्थिति चिंताजनक है। दिल्ली के सभी पॉवर प्लांट्स मिलकर सिर्फ 874 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर पा रहे हैं जो गर्मियों के मौसम में बिजली की न्यूनतम मांग का बहुत ही छोटा हिस्सा है। दिल्ली का अपना बिजली उत्पादन उसकी आवश्यकताओं के मद्देनजर बहुत कम है। दिल्ली को अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्तरी ग्रिड पर बहुत ज्यादा निर्भर करना पड़ता है। वर्तमान विद्युत संयंत्र अपनी पूरी क्षमता पर काम नहीं कर रहे और नए विद्युत संयंत्रों को शीघ्र स्थापित करने के बारे में सरकार की चाल बहुत धीमी है। आए दिन ट्रिपिंग के चलते कभी इस इलाके में और कभी उस इलाके में लोगों को पॉवर कट की यातना झेलनी पड़ती है।

No comments: