Thursday, June 25, 2009

संघ की अहम बैठक टली, अब मुंबई में

भाजपा को लेकर गुरूवाुर को यहां होने वाली संघ की महत्वपूर्ण बैठक टल गई, लेकिन एक छोटी बैठक जरूर हुई जिसमें भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल, संघ के सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी व कुछ अन्य संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार यह वे लोग हैं जो भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं और चांदीवाला में उनके मिलने का मकसद उस गोपनीय बैठक की काट था जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन भाजपा उपाध्यक्ष बाल आप्टे के घर सम्पन्न हुई थी।आप्टे की बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि के तमाम नेता शामिल हुए।पत्रिका ने इसका खुलासा किया था जिसके बाद संघ के अंदर बड़ा बवाल मच गया। इस पर कड़ा ऎतराज जताया गया कि बगैर किसी को सूचित किए अथवा पूर्व योजना के इस तरह की बैठक क्यों बुलाई गई। इसके कथित एजेंडे को लेकर भी विवाद पैदा हुआ। सूत्रों के अनुसार इसे हार के बाद घमासान से दो-चार भाजपा संगठन पर गुट विशेष के कब्जे की तैयारी के रूप में लिया गया। यह भी तय हुआ कि संघ की बड़ी बैठक अब जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली के बजाय मुंबई में की जाए। इतना ही नहीं ऊपर के पांच प्रमुख लोगों के अलावा संघ परिवार के 25 से 35 कद्दावर लोग भाग लेकर आगे की दशा-दिशा तय करें। इस बात की कोशिश की जाए कि अंदर की बात सार्वजनिक न हो सके।

No comments: