लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव की लड़ाई में बसपा ने पहले ही बगावत के बीज बो दिए हैं। इस कारण इस सीट के उपचुनाव में बसपा की जीत संदिग्ध हो गई है। बसपा में चुनावी तैयारियां सभी से पहले कर लेने की अपनी रणनीति के तहत इस सीट से नीरज बोरा को प्रत्याशी घोçष्ात किया था। लेकिन हाल में नीरज बोरा को बदलकर व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल को प्रत्याशी घोçष्ात कर दिया है। इस फेरबदल से क्षेत्र में बगावत के हालात बन गए हैैं। प्रत्याशी बदले जाने पर बोरा समर्थकों ने बसपा नेता और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और नगर विकास मंत्री नकुल दुबे के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था। व्यापारी नेता होने के कारण बसपा संदीप बंसल पर दाव लगाने जा रही है, लेकिन लखनऊ शहर में नीरज बोरा और उनके पिता डी.पी. बोरा की पकड़ भी कम नहीं हैं। डीपी बोरा इससे पहले कांग्रेस में थे और बाद में जब वष्ाü 2007 में प्रदेश में बसपा सत्तारूढ़ हुई तो वे इस पार्टी में शामिल हो गए। लगातार सक्रिय रहकर बोरा परिवार शहर के व्यापारी समुदाय समेत सभी वगाेंü पर पकड़ बनाए हुए हैं। नीरज बोरा को वष्ाü 2007 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया था। लेकिन वे हार गये थे। बसपा फिर एक बार इस सीट की लड़ाई नीरज बोरा के माध्यम से लड़ना चाहती थी लेकिन सम्भवत: पिछले चुनाव परिणामो को देखते हुए बोरा के बजाए संदीप बंसल को प्रत्याशी तय किया गया। संदीप बंसल बसपा में विधानसभा चुनाव से पहले ही आ गये थे और इससे पहले वे भाजपा में थे। उन्होने विधानसभा या विधान परिष्ाद में स्थान पाने के लिए ही भाजपा छोड़ी थी। समझा जाता है कि बसपा ने उनकी दावेदारी को भी समझा है और अपनी जरूरत पर भी ध्यान दिया है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के नेता लालजी टण्डन के चुने जाने के बाद लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट रिक्त हुई है। भाजपा इस सीट को अपने पास बनाए रखना चाहती है। भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर बड़ी कश्मकश चल रही है। प्रत्याशी के तौर पर लालजी टण्डन के ही पुत्र आशुतोष्ा टण्डन उर्फ गोपाल टण्डन का नाम चल रहा है, लेकिन भाजपा के अन्य दावेदार विरोध कर रहे हैं। अभी चुनावी तिथि तय नहीं की गई है। तिथि आने तक भाजपा का फैसला कुछ भी हो सकता है। लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लखनऊ के चौक चौपटिया ठाकुरगंज, विकासनगर, महानगर, अलीगंज आदि क्षेत्र आते हैं। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से जहीर भैया नाम के एक युवक को प्रत्याशी तय किया है। पार्टी इस चुनाव में कांग्रेस से समर्थन की मांग कर रही है।
No comments:
Post a Comment