राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र बयानबाजी करने वाली उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती चारों तरफ से निशाने पर आ गई हैं। दलित नेता एवं इंडियन जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज ने उनकी आलोचना करते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता को नाटकबाज बताने वाली मायावती से ज्यादा बडा नौटंकीबाज भला कौन हो सकता है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दलितों के लिए जितना किया उतना इस देश में किसी ने नहीं किया। बापू पर अनर्गल टिप्पणी करके मायावती अपने ऊपर कीचड उछालने का काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना बिखर जाने के कारण वह बौखला गई हैं। सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि इतिहास पुरूषों के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना बहुत गलत है। भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता ह्वदय नारायण दीक्षित ने भी बसपा प्रमुख मायावती की टिप्पणी निहायत ही गैर जिम्मेदाराना बताया है। गत शनिवार को लखनऊ में बसपा के सांसदों और विधायकों को सम्बोधित करते हुए मायावती ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नाटकबाज करार दिया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ पर्चे भी बंटवाए थे, जिसमें गांधीवादियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अनर्गल आरोप लगाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment