Sunday, June 14, 2009

घटाएं खाद्य पदार्थो के दाम-ममता

नई ट्रेन में महंगे खाद्य पदार्थो पर आपत्ति जताते हुए रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को अधिकारियों को दाम घटाने के निर्देश दिए। हावडा-दीघा कंडारी एक्सपे्रस के शुभारम्भ के अवसर पर उन्होंने कहा कि साधारण यात्रियों को ध्यान रखकर खाद्य पदार्थो के दाम कम होने चाहिए। स्टेशनों पर सस्ते खाद्य पदार्थ और पेयजल नहीं मिलने पर उन्होंने दु:ख व्यक्त किया। इस मौके पर आयोजित एक समारोह में ममता ने कहा कि रेलवे सामाजिक पहलुओं पर विशेष जोर देगी और आम यात्रियों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं बढाई जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा कि उर्स के मौके पर रेलवे अजमेर शरीफ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। उडीसा के पुरी में रथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए 66 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों को रेल से जोडा जाएगा। ममता ने बताया कि एक माह में दीघा के लिए ट्रेन चलाने का वादा उन्होंने 12 दिन पहले ही पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि सामने रेल बजट है। इसलिए वह इस समय कुछ विशेष नहीं कहना चाहती हैं।इससे पूर्व हावडा स्टेशन के न्यू काम्प्लेक्स के प्लेटफार्म नम्बर 22 से नई टे्रन को रवाना किया गया। इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ए. के. जैन ने स्वागत भाषण दिया। पूर्व रेलवे के महा प्रबन्धक दीपक कृष्णन, केन्द्रीय राज्य मंत्री शिशिर अधिकारी और कवि नजरूल इस्लाम की परिजन कल्याणी काजी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ट्रेन में शिशिर अधिकारी सवार थे। पीडितों को राहत सामग्री भेजेगी रेलवे ममता ने बताया कि आइला प्रभावित इलाकों में रेलवे परिवार की ओर से 10 हजार धोती और साडियों के साथ चावल, दाल और जरूरी दवाएं भेजी जाएंगी। डाक्टरों की टीम भी रहेगी। इससे पहले 37 हजार धोती, साडी और अन्य सामान रेलवे की ओर से भेजा जा चुका है।

No comments: