Monday, June 8, 2009

लोकसभा में नेतृत्व खत्म हो जाएगा : मुलायम सिंह

मौजूदा महिला आरक्षण विधेयक को बहुमत के बल पर जबरन पारित कराने के खिलाफ सरकार को आगाह करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि इससे लोकसभा में नेतृत्व खत्म हो जाएगा। सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यादव ने यह मामला पुरजोर तरीके से उठाते हुए सरकार और अन्य दलों के नेताओं से सवाल किया कि यह विधेयक पारित होने के बाद सदन में कितने पुरूष चुन कर आएंगे। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा को नेतृत्वविहीन करने का षड्यंत्र है। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि महिला आरक्षण को पार्टियों के स्तर पर अनिवार्य बनाया जाए और ऐसा नहीं करने वाले दलों का पंजीकरण निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक निश्चित तौर पर सर्वसम्मति से पारित होना चाहिए और सरकार को इसके लिए सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलानी चाहिए। यादव ने सरकार को चेतावनी दी कि वह यदि इस विधेयक को जबरन पारित कराने का प्रयास करेगी या मनमानी करेगी तो उसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने टेलीफोन पर उनसे बातचीत में पार्टी के स्तर पर 20 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का समर्थन किया था, लेकिन उस समय कांग्रेस इसके लिए राजी नहीं हुई। यादव ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह महिला आरक्षण के विरोधी नहीं है, लेकिन कहा कि वर्तमान विधेयक पास कर दिया गया तो कई लोग जीवन में लोकसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे। उन्होंने सरकार को आगाह किया कि इस विधेयक को लेकर वह भाजपा और वामदलों के चक्कर में न फंसे। उन्होंने कहा कि मौजूदा महिला आरक्षण को जो लोग पारित कराना चाहते हैं वे महिला विरोधी हैं। जहर पीने संबंधी जदयू नेता के कथित बयान का जिक्र करते हुए सपा नेता ने कहा कि सुकरात को जबर्दस्ती जहर पिलाया गया, लेकिन शरद यादव कहां गलत थे। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या आप हमें जहर नहीं दे रहे हैं। आमतौर पर हास परिहास के लिए न जाने जाने वाले यादव ने कहा कि उनके जैसे नेता तो विधानसभा में अपने विधायकों के बल पर राज्यसभा के सदस्य बन जाएंगे, लेकिन बहुत लोग बैठकर अपनी चारपाई थपथपाएंगे।

No comments: