Friday, June 12, 2009

भाजपा ने कमर कसी

पन्द्रह जून से आरम्भ हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी दल भाजपा दिल्ली में बिगडती कानून व्यवस्था से उत्पन्न स्थिति और दिल्ली में पानी की कमी एवं यमुना प्रदूषण पर सरकार को कटघरे में खडा करने का प्रयास करेगी। अल्पकालिक चर्चा में सत्तारूढ दल कांग्रेस के विधायक भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खडा कर पलटवार करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डा. योगानन्द शास्त्री ने शुक्रवार को बजट पूर्व आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक जुलाई तक चलने वाला यह अब तक का सबसे बडा सत्र होगा। कुल मिलाकर इसकी 13 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन 15 जून को उपराज्यपाल विधानसभा को संबोघित करेंगे। 16 जून को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।उन्होंने बताया कि प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 जून है। अभी तक 800 से अघिक प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हो चुकी हैं। पिछले सत्र में 25 फरवरी को सदन में पुनस्र्थापित किए गए विधेयक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधानसभा के सदस्य-वेतन एवं भत्ते- संशोधन विधेयक 2009 को इस सत्र में विचार करने हेतु रखा जाएगा। इसके अलावा जो भी नए विधेयकों की सूचना मिलेगी उसको सदन के विचारार्थ लाया जाएगा। बाइस जून को वित्त मंत्री दिल्ली का बजट पेश करेंगे।

No comments: