Monday, June 1, 2009

महाराष्ट्र में कांग्रेस को अकेले लड़ना चाहिए: देशमुख

केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजिनक उपक्रम मंत्री विलासराव देशमुख ने सोमवार को फिर इस बात पर जोर दिया कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को एनसीपी से गठबंधन तोड़कर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है और कांग्रेस हाईकमान इस बारे में जो निर्णय करेगा वह अंतिम होगा। चुनाव में जीत के बाद मुंबई को धन्यवाद देने के लिए आए विलासराव ने कहा कि जिस तरह राहुल ने उत्तर प्रदेश एवं बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया उसी तरह महाराष्ट्र में भी होना चाहिए। 'क्या आपने राहुल से इस विषय पर चर्चा की है?' उन्होंने बताया कि वह महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति से भली भांति वाकिफ हैं, उन्हें (राहुल) किसी से सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली कामयाबी क्या उसकी असली ताकत है या शिवसेना-बीजेपी के वोट बंट जाने के कारण उसे विजय मिली के जवाब में देशमुख ने कहा कि जीत जीत होती है। हम लोग पराजय का विश्लेषण करते हैं, जीत का नहीं।

No comments: