Monday, June 1, 2009

संसद में बिखरे फैशन के रंग

नई लोकसभा के कई नए सदस्य आज सदन की पहली बैठक में शपथ ग्रहण करने सजधज कर और अपने क्षेत्रों परंपरागत परिधानों में पहुंचे जिनका नेतृत्व सिनेमा की दुनिया से राजनीति में आए शत्रुघ्न सिन्हा और क्रिकेट के मैदान से राजनीति के मैदान में कूदे कीर्ति आजाद जैसे सदस्यों ने किया।प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 15 वीं लोकसभा की पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए जहां बंद आस्तीन का कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहन कर पहुंचे वहीं सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने परंपरागत बंगाली धोती और कुर्ता धारण करने के साथ ही कंधे पर गमछा लटकाकर आए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी धानी रंग की साड़ी और मेरून ब्लाउज में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचीं जबकि भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने हल्के क्रीम रंग की बार्डर वाली साड़ी पहन रखी थी। विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी दोनों पैरो को चूड़ीदार पायजामे की तरह ढकने वाली स्टाइल में धोती और सिल्क का कुर्ता पहनकर आए। लेकिन उनकी पार्टी के सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने सुनहरा कुर्ता और धोती के साथ उसी रंग की बास्केट पहन रखी थी।पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद लबादा जैसा कुर्ता और पायजामे के साथ सिर पर एक छोटी सी टोपी लगाकर आए थे। कीर्ति के विपरीत पहली बार मुरादाबाद से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन नेताओं के लिबास में भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने स्लेटी रंग की सदरी भी पहन रखी थी।तेलगू देशम के सभी सांसद अपनी पार्टी के पीले रंग में आए। सबने एक जैसी सफेद पतलून, पीली शर्ट और कंधों पर पीला पटका भी रखा था जबकि बोडो सांसद एस के विश्वमुतियारी पूर्व की तरह रंगीन कोट में सदन में उपस्थित हुए। केरल से चुन कर आए संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी शशि थरूर ने अपने राज्य की परंपरागत पोशाक पहन रखी थी। दक्षिणी राज्यों के सांसदों को लुंगी और शर्ट में देखा गया।अरूणाचल से निर्वाचित कांग्रेस सदस्य टाकम संजय अपने राज्य के परंपरागत परिधान के साथ साथ विशिष्ट अरूणाचली टोपी लगा रखी थी जिसमें पर लगे हुए थे। पंजाब से चुनकर आए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने जहां शर्ट और पैंट पहन रखी थी वहीं हल्की गुलाबी पगड़ी बांध रखी थी। मंत्री पद का शपथ चटख राजस्थानी पगड़ी बांध कर लेने वाले युवा नेता सचिन पायलट सफेद कुर्ता पायजामे में दिखे तो उनके ससुर फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी टोपी लगा रखी थी।पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हरियाणा सरकार में मंत्री किरण चौधरी की पुत्री श्रुति चौधरी छींटदार सलवार सूट में सदन में विराजमान थीं जबकि अगाथा संगमा काले रंग के कपड़ों में आई थीं। कुछ सदस्य पिं्रस सूट में भी दिखे। तमाम सदस्यों के रंगारंग परिधानों के विपरीत सदन में ज्यादातर सदस्य पारंपरिक सफेद कुर्ता पायजामे में ही दिखे।

No comments: