पंद्रहवीं लोकसभा में चुनकर आए सांसदों को अब सदन के अध्यक्ष को 'मैडम स्पीकर' कहने की आदत डालनी होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मीरा कुमार का आम सहमति से देश की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष बनना तय नजर आ रहा है। सत्तारूढ़ संप्रग के साथ ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भी मीरा कुमार के नाम पर हामी भर दी है। लोकसभा अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू होगी और जरूरत पडऩे पर बुधवार को चुनाव कराया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि संप्रग और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नामांकन पत्र में मीरा कुमार के नाम का प्रस्ताव करेंगीं। लोकसभा में सत्ता पक्ष के नेता प्रणब मुखर्जी उनके दूसरे प्रस्तावक होंगे। माना जा रहा है कि संसदीय मामलों के मंत्री पवन बंसल ने इस बारे में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनकी रजामंदी ले ली है। 64 वर्षीय मीरा कुमार ने रविवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि संप्रग ने अभी उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीरा ने सोमवार को यहां कहा, हां, मैंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। संप्रग ने मुझे लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है।पहली दफा किसी महिला के लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद सांसदों को अब 'मैडम स्पीकर' कहने की आदत डालनी होगी। इससे पहले तक सदन में आम तौर पर अध्यक्ष को अध्यक्ष जी, अध्यक्ष महोदय या मिस्टर स्पीकर कहकर संबोधित किया जाता रहा है। हालांकि पीठासीन अधिकारियों के पैनल में पहले भी महिलाएं शामिल होती रही हैं। वैसे मीरा कुमार के लोकसभा अध्यक्ष बनते ही यह पहला मौका होगा जब दोनों सदन की कमान भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारियों के हाथ होगी। मीरा कुमार के साथ ही राज्यसभा के अध्यक्ष उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी रहे हैं। मीरा ने 1973 जबकि अंसारी ने 1961 में आईएफएस ज्वाइन की थी।
No comments:
Post a Comment