Saturday, June 6, 2009

मोदीकरण पर हुआ हंगामा

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और पीलीभीत से सांसद बने वरूण गांधी पर अपरोक्ष हमला बोला। राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए कांग्रेसी सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने पहले सरकार की भावी योजनाओं का ब्योरा दिया। इसके बाद विपक्षी पार्टी को निशाने पर लेकर तीर छोडने लगे। उन्होंने चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने का आरोप लगाते हुए कहा कि खुलेआम ऎसे भाषण दिए गए जिनसे तनाव बढ सकता था लेकिन, सबसे अच्छी बात यह रही कि जिन भी क्षेत्रों का मोदीकरण करने की कोशिश की गई वहां की अस्सी फीसदी जनता ने उन्हें नकार दिया। भाजपा को चतुर्वेदी का मोदीकरण कहना अच्छा नहीं लगा और, पार्टी सांसदों ने कडी आपत्ति दर्ज कराई। विपक्ष के विरोध के चलते सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।भाजपा सांसद एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि इस तरह किसी का नाम लेना सही नहीं है। तथ्यात्मक तौर पर भी कांग्रेसी नेता ने गलत बयानबाजी की है। राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एस.एस. अहलुवालिया ने वेंकैया का साथ देते हुए कहा कि जो व्यक्ति सदन में मौजूद नहीं है उसका नाम सदन में नहीं लिया जा सकता। इस मामले को नया मोड देते अहलुवालिया ने इस मुद्दे को जाति से जोडने की कोशिश की। कहा, यदि किसी जाति का नाम लेने के संदर्भ में सत्तापक्ष की ओर से नया विशेषण मोदीकरण गढा गया है तो यह बेहद गंभीर मामला है। भाजपा सांसदों की नाराजगी को देख सभापति हामिद अंसारी ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद स्थिति शांत हो सकी। माहौल एक बार फिर तब गरमा गया जब सत्यव्रत ने दोबारा मोदीकरण का जिक्र किया।कांग्रेसी सांसद ने विवाद को हवा देते हुए कहा कि उन लोगों को इस बात पर गर्व है कि कांग्रेस का गांधीकरण किया गया है। वे जानना चाहते हैं कि विपक्षी पार्टी को मोदीकरण पर शर्म क्यों महसूस होती है। नोकझोक तेज हो उठी। कुछ भाजपा सदस्यों ने व्यंग्य कसते हुए सवाल किया कि चतुर्वेदी का संकेत किस गांधी से है। तल्ख जवाब देते सत्यव्रत ने नहले पर यह कहकर दहला जडा कि उन्हें आपत्ति है तो मोदीकरण हटा देते हैं और, इसके बदले आरएसएसकरण कर देते हैं।यह सुनते ही भाजपाई लाल-पीले हो उठे। वेंकैया बोले कि वे समझ सकते हैं कि चतुर्वेदी को नरेंद्र भाई से क्या समस्या है। जहां तक भाजपा का सवाल है तो उन पर न सिर्फ पार्टी को गर्व है बल्कि वे अनमोल भी हैं। भाजपा सांसद पुरूषोत्तम रूपाला, रविशंकर प्रसाद ने भी चतुर्वेदी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में गुजरात का बडा योगदान है। एक अन्य भाजपा सदस्य ने कहा कि आप बहुमत में हैं इसलिए हमारी आवाज दबाने की कोशिश न करें। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

No comments: