Saturday, June 6, 2009

पार्टी संविधान के अनुसार ही कार्रवाई

प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व महामंत्री राजकुमार पटेल के खिलाफ कार्रवाई पार्टी के संविधान के अनुसार ही की जा रही है। पटेल के मामले में अनुशासन समिति की रिपोर्ट पार्टी की ओर से हाईकमान को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि पटेल ने गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति को कारण बताओ नोटिस के जवाब में कहा था कि प्रदेश कांग्रेस को कार्रवाई का अधिकार ही नहीं है। पार्टी के एक पदाधिकारी का कहना है कि राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश कमेटी को इसके लिए अधिकृत किया है।इसलिए अधिकार नहीं होने की बात करना फिजूल है। संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संवैधानिक दायरों के बारे में बेहतर ज्ञान है। जो नियमावली है, उसके अनुसार ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। उधर पटेल मीडिया के सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि वह नोटिस का जवाब दे चुके हैं।समिति के पास पुख्ता प्रमाणप्रदेश इकाई पटेल के मामले में कोई भी फैसला लेने से पहले अनुशासन समिति की रिपोर्ट एआईसीसी को भेजेगी। पटेल के मामले में समिति के पास पुख्ता प्रमाण हैं। इसलिए उनके खिलाफ कडी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

No comments: