Saturday, June 6, 2009

सुषमा ने अध्यक्ष बनने के सवाल को टाला

लोकसभा में भाजपा की उपनेता सुषमा स्वराज ने पार्टी का अगला अध्यक्ष बनने की संभावनाओं के बारे में सवालों को टालते हुए शुक्रवार को कहा कि अभी यह प्रासंगिक नहीं है। संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा की अगली अध्यक्ष वह बनेंगी, सुषमा ने कहा कि यह अभी प्रासंगिक सवाल नहीं है। गौरतलब है कि 15वीं लोकसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार को देखते हुए नेतृत्व परिवर्तन की बात जोर पकड़ रही है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वह अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद दूसरी पारी खेलने के इच्छुक नहीं हैं। पार्टी में इन दिनों इस पद के लिए सुषमा का नाम काफी चर्चा में है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव में हार के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने खींचतान से बचने के लिए ही लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए फिलहाल राजी हुए हैं। कहा जाता है कि वह कुछ समय बाद इस पद से हट जाएंगे और ऐसे में उपनेता होने के कारण सुषमा विपक्ष का नेता बनने की भी सबसे बड़ी दावेदार होंगी।

No comments: