Sunday, June 7, 2009

आक्रामक विपक्ष की भूमिका में भाजपा

भाजपा बीतते समय के साथ हार के सदमे से उबरकर आक्रामक विपक्ष की भूमिका में आने लगी है। शनिवार को सेना के हथियार खरीद अनुबंध से जुडे घोटाले पर प्रधानमंत्री कार्यालय को घेरते हुए उसने न सिर्फ समयबद्ध और निष्पक्ष जांच की मांग की बल्कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से स्थिति स्पष्ट करने को भी कहा। उसने छह हजार करोड रूपये के इस सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबद्ध बेहद गंभीर मामला है जिसे सोमवार को संसद में जोर-शोर से उठाया जाएगा।पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि सेना के हथियारों की खरीद अनुबंध से जुडे एक बडा घोटाला सामने आया है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और अनेक कंपनियों को काली सूची में डाल दिया गया है। इस घोटाले के सिलसिले में आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के प्रमुख सुदीप्त घोष को गिरफ्तार भी किया गया है। एयर इंडिया के अतिरिक्त महाप्रबंधक नांबियार के घोष से संबंधों और पीएमओ तक पहुंच को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। नांबियार के घर से बाइस लाख रूपये नकद बरामद हो चुके हैं और यह वही व्यक्ति है जिसने सुदीप्त घोष का सिंगापुर में खाता खुलवाया था। एयर इंडिया ने वरीयता क्रम को ताक पर रखकर नांबियार को प्रोन्नति दी थी।ऎसी सूचना मिली है कि नांबियार अक्सर प्रधानमंत्री कार्यालय जाता था। उसका कहना है कि पीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी से उसके नजदीकी संबंध रहे हैं। उसकी बात में दम नजर आता है क्योंकि बगैर पहंुच के एक अतिरिक्त महाप्रबंधक स्तर का व्यक्ति बेरोकटोक पीएमओ न तो आ-जा सकता है और न ही सीधे नागरिक उaयन सचिव से मेल-मुलाकात कर सकता है। सवाल यह है कि आखिर नांबियार प्रोटोकोल तोडकर पीएमओ कैसे जाता था। इस बीच पता चला है कि पीएमओ के विजिटर्स रजिस्टर से नांबियार के आने-जाने के साक्ष्य मिटाए जा रहे हैं। भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वयं स्थिति स्पष्ट कर घोटाले की समयबद्ध व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेंगे।प्रसाद ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने जांच की मांग की थी जिसे चिदम्बरम ने ठुकरा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुलेट प्रूफ जैकेट की खरीद संबंधी फाइल गृह मंत्रालय से गायब हो गई है। गृह मंत्री चिदम्बरम इस पर सफाई दें क्योंकि यह देश पर हुआ क्रूरतम हमला था। भाजपा प्रवक्ता ने आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हमले की भत्र्सना करते हुए सरकार से कडे कदम उठाने की भी मांग की।

No comments: