Wednesday, June 10, 2009

अंतिम निर्णय हाईकमान पर

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री राजकुमार पटेल के मामले में अनुशासन समिति ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है। इसे सिफारिश के साथ हाईकमान को भेजा जाना शेष है।पटेल एआईसीसी के सदस्य भी हैं, इसलिए उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी है, इस पर अंतिम फैसला हाईकमान ही करेगा। सूत्रों के अनुसार समिति ने सप्ताह तक चली जांच में पटेल के जवाब के हर पहलुओं का अध्ययन किया। इस मामले से जुडे महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज भी समिति ने देखे। इनमें स्पष्ट हो रहा है कि उन्होंने कारण बताओ नोटिस के जवाब में अपना जो पक्ष रखा, उसमें और घटनाक्रम में भारी विरोधाभास है। साथ ही नामांकन फार्म निरस्त होने से पहले और बाद में उन्होंने मीडिया को जो बयान दिए, उसमें भी गफलत है। पटेल की नीयत पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि उन्हें चुनाव लडने का लंबा अनुभव है और ए व बी फार्म उन्हें एक सप्ताह पहले ही दिए जा चुके थे। इसके बाद भी गम्भीर कोताही बरती गई। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदिशा उम्मीदवार सुषमा स्वराज को घेरने के लिए उन्हें जिस आक्रामक रणनीति के साथ विदिशा संसदीय क्षेत्र में तैयारियां करनी थीं, वह भी उन्होंने नहीं कीं। कहीं चुनाव कार्यालय भी नहीं खोले गए, जबकि दूसरे संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने नाम घोषित होते ही विधानसभावार चुनाव कार्यालय खोलने का सिलसिला शुरू कर दिया था। पटेल की इस कोताही के कारण कांग्रेस सुषमा को घेर नहीं पाई और झारखंड व छत्तीसगढ राज्य की चुनाव प्रभारी होने के कारण वह इन दोनों राज्यों में भाजपा को बढत दिलाने में सफल हो गई।एनएसयूआई जिलाध्यक्षों की बैठक आजभोपाल। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में होगी। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि पवार ने बताया कि इसमें संगठन की गतिविधियों के विस्तार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी विशेष रूप से पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे।किसानों का प्रदर्शन आजभोपाल। बिजली, पानी और कर्ज माफी जैसी मांगों को लेकर राजधानी के किसान गुरूवार दोपहर बारह बजे कांग्रेस की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे और धरना देंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अवनीश भार्गव के अनुसार धरने को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

No comments: