Tuesday, June 9, 2009

प्रणब दा ने ली कांग्रेसियों की क्लास

पहली बार चुनकर आए कांग्रेसी सांसदों की मंगलवार को वित्तमंत्री और लोकसभा में सदन के नेता प्रणब मुखर्जी ने कक्षा लगाई। कांग्रेस के इस धुरंधर नेता ने पार्टी के नए सांसदों को सदन के कायदे-कानून का पाठ पढ़ाया, सांसद होने की अहमियत बताई। राजनीति में लंबी पारी खेलने के लिए सार्वजनिक जीवन में शुचिता का महत्व बताया और सांसदों को भविष्य की चुनौतियों को लेकर आगाह भी किया। 15वीं लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए कांग्रेस सांसदों को संसदीय आचार-व्यवहार और कायदे-कानून से अवगत कराने के लिए प्रणब मुखर्जी ने यह कक्षा लगाई। संसदीय सौध में कांग्रेस के नवागंतुक सांसदों के लिए यह कार्यशाला बुलाई गई थी। इसमें प्रणव ने उन्हें सदन में बोलने और सवाल पूछने के तौर-तरीके बताए। रोजाना संसदीय संचालन के जरूरी नियमों का अध्ययन करने की सलाह दी। सांसदों को नियमित सदन में आने की नसीहत देते हुए ज्वलंत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मसलों और राष्ट्रीय समस्याओं का गहराई से अध्ययन करने को कहा गया। नए सांसदों को आचार-व्यवहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की नसीहत भी दी गई।

No comments: