Thursday, June 4, 2009

मंत्रियों-सांसदों के लिए बंगलों की तलाश

नए सांसदों और मंत्रियों के चयन के साथ ही शहरी विकास मंत्रालय के सामने उनके लिए उचित आशियानों की तलाश की समस्या सामने आने लगी है। मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संपदा निदेशालय ने अब तक 26 पूर्व मंत्रियों और 23 पूर्व सांसदों को एक महीने के अंदर अपना मकान खाली करने का नोटिस दे दिया है।मकानों की कमी की समस्या को स्वीकार करते हुए शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा, समस्या आ रही है। मांग बढ़ती जा रही है। मंत्री और सांसदों के अलावा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और विभिन्न आयोगों के सदस्यों को भी लुटियंस जोन में मकान आवंटित किए जाने हैं। निदेशालय ने अब तक रामविलास पासवान, रेणुका चौधरी, मणि श्ंाकर अय्यर, शंकर सिंह वाघेला और एआर अंतुले जैसे पूर्व मंत्रियों को भी मकान खाली करने को कहा है जो इस बार चुनाव हार गए हैं। एक अन्य पूर्व मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी को भी मकान खाली करने को कहा गया है जो इस बार बीमारी के कारण चुनाव नहीं लड़ सके थे। रेड्डी ने कहा, हम नए मंत्रियों की जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं। जहां तक नए सांसदों का सवाल है लोकसभा हाउसिंग समिति के पुनर्गठित होते ही सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव अगर तुगलक रोड स्थित अपना टाइप आठ मकान अपने पास रखते हैं तो उन्हें 2316 रूपए प्रति महीने किराया चुकाना होगा। लालू अभी तक मंत्री के रूप में इस मकान में नि:शुल्क रह रहे थे लेकिन अब सांसद के रूप में उन्हें इसका किराया देना होगा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हाउसिंग समिति तय करेगी कि लालू को वही बंगला दोबारा से आवंटित करना है या नहीं। बंगलों का किराया इलाके के हिसाब से बदलता है।निदेशालय को रेलवे मंत्री ममता बनर्जी, महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ, कपड़ा मंत्री एमके अणगिरी, ग्रामीण विकास मंत्री सीपी जोशी, कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद, भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख और श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खडग़े के लिए भी उचित आवास की तलाश है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, कई मंत्रियों ने हमें आवास के लिए उनकी पसंद के संबंध में पत्र लिखा है। इसके पहले विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को 19 तीन मूर्ति लेन टाइप आठ बंगला आवंटित किया जा चुका है जो पूर्व मंत्री के नटवर सिंह ने खाली किया था।

No comments: