Sunday, June 7, 2009

पिछडों के विकास को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री बीएस येडि्डयूरप्पा ने कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के पिछडे वर्ग के विकास को प्राथमिकता देते हुएअनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनसे वंचित तबके के विकास में मदद मिलेगी। शनिवार को शहर में पिछडा वर्ग विकास निगम के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री देवराज अर्स के 27 वें पुण्यतिथि समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि पिछडे वर्ग के विकास के लिए भाजपा सरकार ने बिजट में पूर्ववर्ती सरकारों से अधिक राशि का आवंटन किया है। सरकार पिछडे वर्ग के विकास के लिए कृतसंकल्प है। पिछडे वर्ग की बालिकाओं में शिक्षा के प्रसार के लिए शुरू योजनाओं का उल्लेख करते हुएमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 114 कित्तूर रानी चेन्नम्मा आवासीय शिक्षण संस्थाओं की स्थापना से पिछडे वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा सुलभ होने लगी है। विधानसौधा के पश्चिम द्वार में स्थित देवराज अर्स की प्रतिमा को माल्यार्पण के बाद उन्होंने देवराज अर्स को पिछडों का मसीहा करार देते हुए कहा कि अर्स राजनीति के उ“ा मापदंडों पर खरे उतरनेवाले नेता थे। अर्स ने भू-सूधार कानून लाकर भूमिहीनों को भूमि दिलवाई जिससे बडी संख्या में लोगों को आत्मसम्मान से जीवनयापन का अवसर मिला। इस अवसर पर उ“ा शिक्षामंत्री अरविंद लिम्बावली, लघु सिंचाई मंत्री गोविंद कारजोल, उद्योगमंत्री मुरगेश निराणी समेत कई विधायक व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। भाजपा में मतभेद नहीं: संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने पार्टी में मतभेद के सवाल को खारिज करते हुएकहा कि अटकलों के आधार पर कोईराय बनाना ठीक नहीं है। पार्टी में कोईमतभेद नहीं है और विकास कार्यक्रमों व जनहित योजनाओं के कारण पार्टी की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ रही है।



No comments: