Sunday, June 7, 2009

विशेष दर्जा न मिलने तक संघर्ष-जदयू

जद (यू) संसदीय दल के वयोवृद्ध नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास ने कहा है, उनकी पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर अपना अभियान मांग पूरी नहीं होने तक जारी रखेगी। उन्होंने रविवार को कहा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चाहिए, वे बिहार के हितों का ध्यान रखने के लिए अपने मंत्रिमंडल में किसी को जरूर मंत्री बनाएं। क्योंकि, मीरा कुमार के लोकसभा अध्यक्ष बनने से अब बिहार का कोई भी व्यक्ति केन्द्र में मंत्री नहीं रह गया है। प्रधानमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडलदास ने कहा, वे राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान यह मांग उठाना चाहते थे, पर संसदीय दल के नेता के रूप में उन्होंने पहले शरद यादव, उपनेता राजीव रंजन उर्फ लल्लन तथा पार्टी के मुख्य सचेतक मंगनी लाल मंडल को पहले चर्चा में भाग लेने का मौका दिया। लल्लन और मंडल भी सोमवार-मंगलवार को अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विशेष राज्य का मुद्दा उठाएंगे। आगामी सत्र में वे खुद भी यह मुद्दा उठाएंगे। इस मांग को लेकर बिहार के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से भी मिलेगा। उन्होंने बिहार में कांग्रेस के मुस्लिम सांसद इसरार उल हक कासमी को मंत्री बनाए जाने की भी वकालत की। उन्होंने कहा, इससे राज्य के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय का भी प्रतिनिधित्व हो जाएगा। देशभर में मनाई जाए जयंतीरामसुंदर दास ने केन्द्र सरकार से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 125 वीं जयंती देशभर में मनाने की मांग की है। दास ने रविवार को कहा, जिस तरह भारत सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 125 वीं जयंती मनाई थी, उसी तरह राजेन्द्र बाबू की भी 125 वीं जयंती मनानी चाहिए। उन्होंने कहा, राजेन्द्र बाबू की सादगी, विनम्रता, ईमानदारी और त्याग जनता को आकर्षित करता है। दास ने कहा, वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी राजेन्द्र बाबू की 125 वीं जयंती बडे पैमाने पर मनाने को कहेंगे।


No comments: