Sunday, June 7, 2009

ममता का जोर रेल सुविधाओं पर

रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा रेल मंत्रालय का कार्यभार संभालने के दस दिनों के भीतर ही रेल भवन में बदलाव की लहर चलना शुरू हो गई है। पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के राजस्व और मुनाफा बढाने के विपरीत ममता का जोर रेलयात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान देना है।रेलमंत्री के विशेष अधिकारी रतन मुखर्जी ने बताया कि उनकी प्राथमिकताएं बहुत स्पष्ट हैं। हर स्तर पर यात्रियों की सुविधाओं में सुधार करना उनकी प्राथमिकता है। स्टेशनों पर पीने योग्य पानी और रेलगाडियों में स्वच्छ शौचालय जैसे कुछ मुद्दों को उन्होंने गंभीरता से लिया है। एकल प्रबंधन के तहत दुनिया के दूसरे सबसे बडे रेल नेटवर्क का संचालन करने वाले भारतीय रेलवे के सभी 14 लाख कर्मचारियों को रेल मंत्री द्वारा भेज गए पत्र में यह मुद्दे शामिल थे। पत्र में लिखा था कि रोजाना 7 रेलगाडियों में सफर करने वाले 1.4 करोड यात्रियों में से कोई भी यात्री असंतुष्ट घर वापस नहीं जाना चाहिए। पत्र में ममता ने कहा कि रेलवे वाणिज्यिक हितों के संरक्षण और उनको आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन साथ ही मानवीय पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए ही वह कोई कदम उठाएंगी।

No comments: