Monday, June 8, 2009

हर हाल में मिलेगा महिला आरक्षण

कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि सरकार महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मु्द्दे पर राजनीति करने वाले दलों को आडे हाथ लेते हुए कहा कि ये दल पहले भी पक्ष में नहीं थे, आज भी बहाना तलाश कर विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि जो दल पार्टी के भीतर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं उन्हें किसी ने रोका नहीं है। वे अपने दलों में आरक्षण दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो पार्टी ने हमेशा महिलाओं को मौका दिया है।यही वजह है कि इस बार कांग्रेस से कई महिलाएं चुनाव जीत कर आई हैं। कांग्रेस की हमेशा यही कोशिश रही है कि महिलाओं को हर जगह मौका दिया जाए। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण दिलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष स्वयं प्रयासरत हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आरक्षण देने की बात कही है। यही नहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वयं ही सरकार के कार्यो में इसे प्राथमिकता दी है। सरकार हर हाल में अपना वायदा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ दल पहले भी इसका विरोध करते रहे हैं, आज भी उन्होंने विरोध की ही रट लगाई है, इससे सरकार की कोशिशों पर कोई असर नहीं पडने वाला है। आस्ट्रेलिया में हमले रोकेकांग्रेस ने आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा कि सरकार हमले रोकने के लिए और प्रयास करे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी तरफ से हमले रोकने के लिए वहां की सरकार पर दबाव तो डाला है, लेकिन लगता है कि वह काफी नहीं है। पार्टी चाहेगी कि सरकार और कदम उठा आस्ट्रेलिया की सरकार पर दबाव बनाए।


No comments: