Monday, June 8, 2009

''भाजपा असहमत और असम्बध्द''

भारतीय जनता पार्टी और उसके शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपने सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी के गत लोकसभा चुनाव में हार के कारणों के विश्लेषण से पूरी तरह असहमति व्यक्त की है तथा कहा है कि यह उनकी राय नहीं है।लोकसभा में भाजपा की उपनेता सुषमा स्वराज ने आज नियमित प्रेस ब्रीङ्क्षफग में कहा कि कुलकर्णी एक स्वतंत्र पत्रकार है और लेख में चुनाव हारने की समीक्षा उनकी अपनी है। भाजपा स्वयं इससे पूरी तरह असहमत है और उनके विचारों से अपने आपको असम्बद्ध करती है।श्रीमती स्वराज ने कहा कि आडवाणी भी कुलकर्णी की इस समीक्षा से असहमत है। इस संबंध में उनकी आडवाणी से बातचीत हुई है और यह बयान आडवाणी के साथ हुई बात पर आधारित है।

No comments: