आम तौर पर गंभीर मुद्रा अपनाए रखने वाली संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज लोकसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा अपने मंत्रियों का परिचय कराए जाने के वक्त सदन को हंसी में डूबोने का नेतृत्व किया।नए लोकसभा अध्यक्ष के पद ग्रहण और उनके संबोधन के बाद जब प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय करा रहे थे तब उस क्रम में उन्होंने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के विभागों का ब्यौरा देना शुरू किया। सिंह द्वारा नाम लिए जाने पर सभी मंत्री अपने स्थानों पर खड़े होकर सदस्यों का अभिवादन कर अपना स्थान ग्रहण कर रहे थे। चह्वाण भी अपनी बारी आने पर खड़े हुए और सदस्यों का अभिवादन कर बैठ गए लेकिन उनके विभागों की सूची इतनी लंबी थी कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पीछे की पंक्ति बैठे चह्वाण की तरफ मुड़ीं और हंसते हुए अपने दोनों हाथों को फैलाकर उनके पास ज्यादा विभाग होने की ओर संकेत किया। इस पर चह्वाण हल्के से झेंप गए और फिर अपने स्थान पर खड़े होकर प्रधानमंत्री द्वारा दिया जा रहा ब्यौरा सुनने लगे।चह्वाण के पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी मंत्रालय के स्वतंत्र कार्यभार सहित पांच विभाग हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले प्रणव मुखर्जी का परिचय कराया और उसके बाद शरद पवार का नाम लिया। तीसरे पायदान पर रक्षा मंत्री एके एंटनी थे।
No comments:
Post a Comment