Sunday, June 7, 2009

जेहन में राजस्थान

केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल राजस्थान के चारों मंत्रियों के जेहन में रविवार को देश के साथ-साथ अपना प्रदेश भी छाया रहा। अपने सम्मान समारोह में जयपुर आए राजस्थान के चारों केन्द्रीय मंत्रियों ने देश में कांग्रेस की सरकार बनने और राजस्थान से 20 सांसद चुने जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी गुणगान किया। खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जोशी भी इसमें पीछे नहीं रहे। नमोनारायण मीणा, सचिन पायलट व महादेव सिंह खण्डेला ने जीत के श्रेय में जोशी की भागीदारी गिनाई। भाषण में सभी नेताओं ने असली श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। मुख्यमंत्री अवास पर भोज के दौरान पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्रियों ने राजस्थान के विकास का ध्यान रखने की बात कही। गांव-गरीब का भला करेंगेजिन महिलाओं की बच्चियां पढ रही हैं, नरेगा के तहत उनके श्रम दिवस 100 से बढाकर 150 तक करने के प्रयास करूंगा। बजट के आधार पर भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की योजनाओं को तैयार करने का प्रयास किया जाएगा। हम ऎसा भारत बनाना चाहते हैं, जिसमें गांव और गरीब का विकास हो। हमें जो मुकाम मिला है, इस पर ही नहीं रूकना है, बल्कि नया मुकाम बनाना है। युवा नेता राहुल गांधी के नए भारत की कल्पना को साकार करने में कांग्रेसजनों को अपनी जिम्मेदारी निभानी है। हमें पंचायत पालिका चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाना है।-डॉ.सी.पी. जोशी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री वित्तीय संकट नहीं आएगाराजस्थान के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में बजट बढवाने का प्रयास करूंगा। मेरा प्रयास होगा कि यहां वित्तीय कठिनाई नहीं आए। राज्य को अधिक आर्थिक मदद मिले, इसके लिए विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने में भी भागीदारी निभाऊंगा। हम सब मिलकर राजस्थान का विकास करेंगे। राजस्थान के लिए क्या करना है, इसका हमें अहसास है। कांग्रेस अपनी विचारधारा, नीति और कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की आशाओं को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। -नमोनारायण मीणा, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्रीप्रहरी की भूमिका में रहेंगेचुनाव के बाद अब जनप्रतिनिधियों का काम शुरू हो गया है। हम राजस्थान से निर्वाचित सांसद दिल्ली में प्रहरी की भूमिका निभाएंगे। अगले तीन वर्ष में सभी पंचायतों को ऑन लाइन करने की योजना है। साथ ही, गांव-गांव को ब्रॉडबेंड से जोडने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों को यह सुविधा सस्ती दरों पर दिलवाई जाएगी। सचिन पायलट, केन्द्रीय संचार राज्य मंत्रीगहलोत-जोशी की मेहनत बीस सीटों पर जीत के पीछे मुख्यमंत्री गहलोत तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जोशी की मेहनत है। गहलोत के सुशासन सम्बन्धी निर्णयों का भी बडा असर रहा। गांवों को आपस में पक्की सडक के जरिए जोडना प्राथमिकता रहेगी। नरेगा के तहत बननेवाली कच्ची सडकों पर डामरीकरण का काम भी इसी योजना में शामिल करवाने का प्रयास करूंगा। -महादेव सिंह खंडेला, केन्द्रीय सडक परिवहन राज्य मंत्रीनमोनारायण के अलग सुरगुर्जरों को विशेष श्रेणी में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर मीणा प्रतिनिधियों की सहमति के बाद रविवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने इस मामले में कुछ अलग सुर अलापे। उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण के मामले में केवल मीणा समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा नहीं करनी चाहिए। गुर्जरों के कारण यदि अन्य पिछडा वर्ग या सामान्य वर्ग का आरक्षण प्रतिशत प्रभावित होता है, तो प्रभावित समाज के प्रतिनिधियों की सहमति ली जानी चाहिए। मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकारों से मीणा ने कहा कि गुर्जर और मीणा समाज में किसी तरह का तनाव नहीं है। हजारों साल से साथ रहे हैं और रहेंगे। कुछ लोग स्वार्थ के लिए तनाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण एक संवैधानिक मुद्दा है और संशोधन करना संसद के हाथ में है। संविधान ने आरक्षण सीमा 50 प्रतिशत तक दी हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि जनजाति आरक्षण को नहीं छेडा जाए। यदि गुर्जरों को 5 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाएगा, तो जिस वर्ग के प्रतिशत में छेडछाड होगी, उन जातियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करनी चाहिए।

No comments: